दिल्ली

दिल्ली में 36 डिग्री पर पहुंचा पारा, अब लू करेगी लोगों का हाल बेहाल, जानिए कब होगी बारिश

नई दिल्ली. दिल्लीवासी उम्मीद लगाए बैठे थे कि हमेशा की तरह इस साल भी होली के आस पास मौसम खुशनुमा रहेगा. लेकिन पिछले तीन दिनों से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और होली के दिन भी बढ़े हुए तापमान ने लोगों को परेशान किया. इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम अभी और बदलने वाला है और आने वाले दिनों में लोगों को परेशान करने वाला है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को राजधानी का तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को लू का भी सामना करना पड़ेगा.दूसरी तरफ निजी मौसम विज्ञान एजेंसियों का भी मानना है कि अगले सप्ताह से सूरज की तपिश और बढ़ जाएगी. बताया जा रहा है कि मार्च के अंत तक ही राजधानी में पारा 40​ डिग्री के पार जा सकता है. दूसरी और राजधानी के नजदीकी राजस्थान में भी लू को लेकर चेतावनी दी गई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान से चलने वाली गर्म हवाओं का रुख दिल्ली एनसीआर की तरफ होगा. खबरों के अनुसार 22 मार्च को दिन के समय 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि मार्च का पूरा म​हीना ही शुष्क रहेगा. साथ ही ना सिर्फ दिन का तापमान बल्कि रात के तापमान में भी वृद्धि होगी.गौरतलब है कि यूरोप की प्रमुख मौसम एजेंसी मीटियोग्रुप का अनुमान है कि दिल्‍ली में अगले वीकेंड यानी की 26 मार्च से पारा तेजी से बढ़ेगा. 27 मार्च को जहां तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, 28-29 मार्च को पारा 40 डिग्री क्रॉस कर सकता है. बता दें कि IMD ने मार्च की शुरुआत में तीन महीनों का पूर्वानुमान जारी किया था। उसमें कहा गया था कि दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर-पश्चिम व मध्‍य भारत के इलाकों में पिछले साल से ज्‍यादा गर्मी पड़ेगी.खास बात यह है कि साल 2013 से अब तक तीसरी बार मार्च के शुरुआती पंद्रह दिनों में ही तापमान 34 डिग्री के पार चला गया है. इससे पहले 2018 में तापमान 36.2 डिग्री और 2021 मे 35.2 डिग्री गया था. जबकि 2022 में 15 मार्च को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री दर्ज किया गया था. बता दें कि
लू की स्थितियां तब बनती हैं जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्‍यादा और सामान्‍य से कम से कम 4.5 डिग्री ज्‍यादा रहे.

Related Articles

Back to top button