छत्तीसगढ़

29 जून 2022 को छत्तीसगढ़ के दो राज्यसभा सांसद के कार्यकाल पुरा होने पर प्रखर वक्ता श्रीमति छाया वर्मा को पुनः राज्यसभा भेजने का मांग कांग्रेस नेता – ए दास जी साहू ने हाई कमान को पत्र लिखकर कियाOn June 29, 2022, after the completion of the tenure of two Rajya Sabha MPs from Chhattisgarh, Congress leader – A Dasji Sahu wrote a letter to the High Command demanding the sending of eloquent speaker Mrs. Chhaya Verma to Rajya Sabha again.

29 जून 2022 को छत्तीसगढ़ के दो राज्यसभा सांसद के कार्यकाल पुरा होने पर प्रखर वक्ता श्रीमति छाया वर्मा को पुनः राज्यसभा भेजने का मांग कांग्रेस नेता – ए दास जी साहू ने हाई कमान को पत्र लिखकर किया – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – रायपुर /

 

कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने रास्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया श्रीमति सोनिया जी , पुर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष आदरनीय श्रीराहुल जी ,राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीया श्रीमति प्रियंका जी , छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर मांग किया है कि छत्तीसगढ़ के दो राज्यसभा सांसद के कार्यकाल 29 जून 2022 को पुरा हो रहा है , जिसमे वर्त्तमान राज्यसभा सांसद श्री मति छाया वर्मा जी को पुनः लेने की मांग किया है। कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू का कहना हैं कि श्रीमति छाया वर्मा ने राज्यसभा के अंदर व बाहर हमारे छत्तीसगढ़ के अस्मिता के लिये आवाज उठाई है , जिससे छत्तीसगढ़ का नाम देश मे ही नही विदेशों में अपना एक अलग स्थान मिला है। इसलिये सभी हाई कमान को पत्र लिखकर जून 2022 में कार्यकाल समाप्त होने पर श्रीमति छाया वर्मा को पुनः राज्यसभा भेजने की मांग जोर शोर से किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button