छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिन्द सेना ने किया मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान

भिलाई। हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगेश वैद्य साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 58 वे जन्म दिवस को अस्मिरणीय बनाने के लिए हिन्द सेना से जुडे हजारों कार्यकर्ता एंव पदाघिकारी जनसेवा से जुडे कार्यो को अंजाम दिया। श्री वैद्य ने बताया कि हिन्द सैनिक ने प्रदेश भर में गरीब जनों के हितार्थ जगह-जगह शिविर लगाकर रक्तदान,स्वास्थ्य जाचॅ,औषधी वितरण,भंडारा एवं शिविर मे आए नागरिकों तथा ग्राम व नगर भ्रमण कर लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अघ्यक्ष मंगेश वैद्य साहू ,योगेश वैघ , प्रदेशाध्यक्ष नितिन ठक्कर , युवा ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष वीर बहादुर थापा , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तरूण योगी, राम कुमार श्रेष्ठ ,रवि लडवाल , मनीष खत्री , मंजित विश्वकर्मा , दिपक विश्वकर्मा , सरज गेंड्रे ,  आसिया कुरेशी , गोंविद यादव , मुकेश सिवारे , हरिश साहु , परविन आवरे , राहुल मेश्राम , राकेश शर्मा , रोहित तिवारी , रोशन वेष्णव , राहुल तिवारी ,रवि नायर , विनोद साहु , उमेश वर्मा , हेमंत क्षत्रिय , राजू सेटटी , राजेंदर यादव , रऊफ अंसारी , भुपेन्द्र मानिकपुरी , दिलिप पटेल , कुलदिप साहु , राजन यादव , गोविंद बघेल , टेम राम यादव , अक्षय लडवाल , मोहम्मद आयाद खान , शेख सतार , जसविन्दर सिंह , सुखविन्दर सिंह , शाहिद खान , रवि भटनागर , अभय प्रताप सिंह , अंकित वासनिक , राजु गायकवाड सुमन भारती , राहुल गोरे , अभिषेक सिलार ,राहुल मेश्राम , अमित वास्निक ,निरज मेश्राम , सुमित झा , अंकित मेश्रा राहुल देव , सहनाज खान , अमित मिश्रा, अनिल तिवारी सहित सैकडों की संख्या में हिन्द सेना के पदाघिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button