छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश 24 अगस्त, को प्रात: 8 बजे जल संरक्षण जागरूकता हेतु रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली इस्पात भवन, मेनगेट से इक्विपमेंट चैक तक निकाली जायेगी। संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी इस रैली में भाग लेंगे। इस रैली में बैनर व पोस्टर के माध्यम से संयंत्र कर्मी व जनसामान्य में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाने हेतु जल संरक्षण की उपयोगिता व महत्व को दर्शाया जायेगा। विदित हो कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अगस्त को ‘जल संरक्षण’ माह के रूप मना रहा है। इसी तारतम्य में भिलाई बिरादरी द्वारा यह रैली निकाली जायेगी।