छत्तीसगढ़

परियोजना विभाग में वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग में मंगलवार को वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विस्तार कार्यालय में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक परियोजनाऐं ए के भट्टा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग के मुख्य महाप्रबंधकगण बी के डे, अशोक कुमार, उन्मेष भारद्वाज, जीतेन्द्र यादव सपकाले उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ विभाग के अंचल प्रभारी, अंचल सुरक्षा अधिकारी, ठेका सुरक्षा अधिकारी, ठेका अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं ए के भट्टा ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के संचालन, प्रस्तुतीकरण एवं प्रतियोगिताओं में ठेका श्रमिकों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना यह संदेश देता है कि इन्होंने सुरक्षा को अंगीकार कर अपने व्यवहार में लाया है, अपनी जागरूकता के बल पर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने आव्हान किया कि शून्य हानि के लक्ष्य को आत्मसात कर सभी बीएसपी एवं ठेका प्रतिनिधि मिल-जुलकर, सतर्कता एवं सामंजस्य के साथ कार्य करें।
परियोजना विभाग में ‘बेस्ट कांट्रेक्टरÓ का सुरक्षा पुरस्कार स्टील अंचल में कार्यरत मेसर्स ‘कैराली इंजीनियरिंगÓ को दिया गया। कंपनी द्वारा सबसे कठिन परियोजना कार्यक्षेत्र में कड़ी निगरानी द्वारा कार्य को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया गया है। परियोजना विभाग में सर्वश्रेष्ठ अंचल का सुरक्षा पुरस्कार ‘स्टील जोनÓ, ‘सेफ्टी लीडरशिप अवार्डÓ वी सी शेखर, महाप्रबंधक प्रभारी परियोजना-यूटिलिटीज एवं सर्वश्रेष्ठ अंचल सुरक्षा अधिकारी का पुरस्कार संतोष चंद्र सोनी (परियोजनाऐं-इलेक्ट्रिकल इनेबलिंग) को दिया गया। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले ‘कांट्रेक्टर सेफ्टी ऑफिसर्सÓ एवं ‘वर्कर्सÓ को भी सुरक्षा पुरस्कार भी वितरित किये गए।
पुरस्कार के रूप में स्नेहिल उपहार, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। ब्रजेश दुबे, मेसर्स ओरिएंटल ईपीसी द्वारा शानदार सुरक्षा नारों, गीत एवं दोहों के द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।

Related Articles

Back to top button