सेल सेफ्टी आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में भिलाई के मोहन प्रथम

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, सेल सेफ्टी आर्गेनाईजेशन द्वारा गतदिवस मुख्यालय रांची में 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। रांची स्थित सेल सेफ्टी आर्गेनाईजेशन इस वर्ष 2022 को युवा ज्ञान का पोषण, सुरक्षा एवं संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। संस्थान द्वारा 51वें राष्टीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बनी रहे इस हेतु सुरक्षा नियमों से संबंधित स्कूली बच्चों के लिए ऑन-लाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं सेल सेफ्टी आर्गेनाईजेशन रांची, एम.टी.आई.रांची, आर.डी.सी.आई., सी.ई.टी.रांची, भिलाई, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर सहित सेल यूनिट के सभी संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं नारा (स्लोगन) लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय था इस्पात उद्योग में सुरक्षा बढ़ाने में तकनीकी की भूमिका तथा नारा प्रतियोगिता का विषय सुरक्षा, स्वास्थ्य और वातावरण था। दोनों ही प्रतियोगिता में सेल सेफ्टी आर्गेनाईजेशन रांची उनके अधीनस्थ कार्यालयों के कार्मिकों के अलावा सेल यूनिट के सभी संस्थान सीईटी, एमटीआई आर.एंड.डी.रांची, भिलाई ,बोकारो दुर्गापुर, राउरकेला के कार्यपालक तथा गैर-कार्यपालक कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
नेशनल सेफ्टी आर्गेनाईजेशन दिवस पर आयोजित सारगर्भित विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सीईटी/सेल, भिलाई मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सचिवालय में पदस्थ मोहन उमरे, अनुभाग अधिकारी ने गैर-कार्यपालक वर्ग निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में मोहन उमरे को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। सीईटी/सेल के कार्यपालक निदेशक जगदीश अरोरा द्वारा प्रेषित पुरस्कार सीईटी भिलाई इस्पात भवन में सेट/सेल के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी अनुराग उपाध्याय द्वारा मोहन उमरे को प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण बाद अनुराग उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के बाद सुरक्षा हमारे जीवन की पहली कड़ी है। लौकिक जीवन में हो अथवा इस्पात उद्द्योग में या कार्यरत स्थान में हो, सुरक्षा अहम् है, महत्वपूर्ण है। सुरक्षा का हमें सदैव पालन करना चाहिए। प्रतियोगिता कोई भी हो उससे हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है, इसलिए हमें कुछ समय निकालकर संस्थान में होने वाले प्रत्येक प्रतियोगिता, प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों में भाग लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर सेट भिलाई उप केंद्र के महाप्रबंधक सौरभ कुमार राजा, मती मंजू हरिदास, ए के वास्तव, आशीष शुक्ला, चैतन्य वेंकटेश्वर, रवि कुमार राय, पुनीत चौबे, पारमिता महान्ति, संदीप कुमार, विनय कुमार यादव, धीरज साह, चेनुलू नितिन चौबे, सुधीर, प्रेमा, तोरण सहित सेट, भिलाई के सभी कार्मिक उपस्थित थे।