छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सिरसा गेट के पास मिला सुपेला के युवक का संदिग्ध रुप से लाश

भिलाई । फोरलेन सडक़ के बाजू में सिरसा गेट चौक के समीप स्थित भिलाई-3 उप तहसील कार्यालय के पास आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान करण मीरे पिता गोरेलाल मीरे (25 वर्ष) कृष्णा नगर सुपेला निवासी है। बताया जाता है कि करण मीटे आज सुबह ही अपने घर से निकला था। कुछ देर बाद उसकी लाश तकरीबन 10 किसी दूर भिलाई-3 में मिलने से कुछ सवाल उभर आए है। पुलिस के मुताबिक मृतक के सीने पर हल्की चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविकता सामने आएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।