जिले में 21 से 27 तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का होगा आयोजन Healthy boy and girl competition will be organized in the district from 21 to 27

जिले में 21 से 27 तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का होगा आयोजन
नारायणपुर, 16 मार्च, 2022 – जिले में 21 से 27 मार्च तक स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बच्चों में पोषण के विषय में जागरूकता व जनभागीदारी के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने लोगो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में शामिल हो और अपने 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई का मापन आंगनबाड़ी केंद्रों में अवश्य करायें। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री।
रविकांत ध्रुर्वे ने बताया कि 21 से 27 मार्च के मध्य जिले में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत जिले के सभी 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन एवं ऊँचाई मापा जाना है तथा इसकी एंट्री पोषण ट्रैकर एप्प में करते हुए पोषण स्तर ज्ञात किया जाना है। स्वस्थ बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिया जाना है। जिससे माता-पिता और पालकों में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने की प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और आम जनता में निरंतर सामुदायिक जुड़ाव और जागरूकता पैदा होगी।