छत्तीसगढ़

शिक्षा व स्वाध्याय से अंधविश्वास,वैज्ञानिक सोच जानकारी व जागरूकता से अंधविश्वास को दूर किया जा सकता है”-श्वेता पटेल,शिक्षा व स्वाध्याय से अंधविश्वास,वैज्ञानिक सोच जानकारी व जागरूकता से अंधविश्वास को दूरकिया जा सकता है”-श्वेता पटेल Removal of superstition through education and self-study, scientific thinking, knowledge and awareness Can be done” – Shweta Patel

“शिक्षा व स्वाध्याय से अंधविश्वास,वैज्ञानिक सोच जानकारी व जागरूकता से अंधविश्वास को दूर
किया जा सकता है”-श्वेता पटेल,
सहायक प्राध्यापक

“रासेयो ने ठाना है,अंधविश्वास मिटाना है ” हेमधर साहू

“ग्राम-अगरीकला में श्वेता पटेल ने अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता अभियान का हरी झंडी दिखाकर रैली निकाल,अंधविश्वास की कुरीति दूर करने उठाया बीडा“ग्राम अगरीकला में हुआ आयोजन

रासेयो -दशरंगपुर ने आयोजित किया अभियान 

“पाखंडी बाबा व ढोंगी बाबा अपने चमत्कार का भय दिखाकर,जैसे पोटेशियम परमेग्नेंट एवं ग्लीसरीन मिलाने से
आग का उत्पन्न होना तथा चाकू पर मिथाईल आरेंज लगाकर नीबू काटने से खून के रंग की तरह लाल रंग का हो जाना इत्यादि वैज्ञानिक क्रियायें हैं किन्तु अंधविश्वास के चक्कर में पडकर अपना समय और श्रम बर्बाद
करते हैं .व रूपयों से भी ठगे जाते है” यह कथन मुख्य अतिथि की आसंदी से,लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बेमेतरा की सहायक प्राध्यापक श्वेता पटेल जी के थे। “काला जादू,टोना-टोटका के झांसे में ना आना,ठगे जाओगे झांसे में ना आना’ नारे से कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच फागूराम चंद्राकर ने जागरूक किया। उपसरपंच अयोध्या साहू ने “बैगा गुनिया,जादू-टोना,जान से पडेगा हाथ धोना” से अपनी बात की शुरूआत की। एस.एम.सी. मिडिल स्कूल अगरीकला के अध्यक्ष शिवकुमारी चंद्राकर ने बिल्ली के रास्ता काटना,किसी के जाते समय छींक आने पर अपशगुन होने की बात कहना ही अंधविश्वास है। प्राथमिक
शाला–अगरीकला के एस.एम.सी. अध्यक्ष गजानंद गंधर्व ने बिना कर्म किये,तंत्र-यंत्र से धनप्राप्ति को ढकोसला
व अंधविश्वास बताया,गणमान्य नागरिक पिन्टू शर्मा ने “कर्म ही पूजा है'”को निरूपित किया। एस.एम.सी. सदस्य अरूण चंद्राकर ने “गंडा-भभूत या ताबीज,ठगने के हैं सारे चीज” बताया । विदित हो शासकीय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में,तथा एस.एम.डी.सी
अध्यक्ष महेश केशरी-सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी, के संयोजन व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में एक दिवसीय “अंधविश्वास–निर्मूलन जागरूकता अभियान’ का
कार्यकम,शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला–अगरीकला के परिसर में लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय-बेमेतरा की सहायक प्राध्यापक श्वेता पटेल के “मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्वेता पटेल का तिलक-वंदन से स्वागत कर,सीधे एन.एस.एस. ध्वजारोहण करवाकर, लक्ष्यगीत” व माँ
सरस्वती के पूजन-वंदन पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,बिसनपुरा शिविर नायक नरेन्द्र चंद्राकर का सफलतापूर्वक शिविर में कार्य के लिए,अतिथि श्वेता पटेल द्वारा बुके से स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर स्पोर्ट्स व स्काउटिंग “के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार तक बच्चों का पहुँचाने वाले,होलीकास स्कूल कवर्धा
कार्यरत् शिक्षक फलित राम चंद्रवंशी”सर का शाल,श्रीफल व सम्मानपत्र से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम
में मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक फलित राम साहू ने तथा
प्रधानपाठक प्रायमरी स्कूल धनुष सिंह राजपूत ने लडकियों द्वारा पैरों में काला धागा बांधना, अच्छे व्यापार के लिए नीबू-मिर्च लटकाना,या घर पर नजर ना लगे
इसलिए जूते या चप्पल को छत में टांग देना ये सब अंधविश्वास है। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि ‘अंधविश्वास के चलते,धन प्राप्ति की किताब,या किसी सन् के सिक्के से,या किसी जीव के नाखून मिलने से.हंडा मिलने की अफवाहे उडायी जाती है,जिससे व्यक्ति भाग्य पर निर्भर हो जाता है,कर्महीन हो जाता है.काम
करना छोड़ देता है,फिर तांत्रिक के चक्कर में पडकर ठगे जाते हैं। मुख्य अतिथि श्वेता पटेल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर “अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता रैली को रवाना की तथा तालाब के पास अंधविश्वास निर्मूलन हेतु, राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई गई उक्त अवसर पर जिला रेडकास सोसायटी के जिला
समन्वयक बालाराम साहू ने हाथ धोने की तरीके बताते हुए ग्रामीणों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों
विद्यार्थियों को निःशुल्क साबुन वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता रज्जीकौर चौवला,प्रतिमा ठाकुर”सहायक ग्रेड-03″

 

 


शिक्षक ,
खिलेन्द्र गोस्वामी,शिक्षक सुधीर कुमार धुर्वे,शिक्षिका झामिन बंजारे,
शिक्षक नारायण सिंह धुर्वे,शिक्षक दिनेश कुमार सिन्हा,शिक्षिका विधि तिवारी ,ग्रामीणजन कुमार साहू,दलनायक नितेश साहू ,उपदलनायक कोमल चंद्राकर,गंगा,संजना,वासु साहू ने संपूर्ण कार्यक्रम की योजना बनाकर कियान्वयन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button