छत्तीसगढ़

ग्रामीण कर रहे हैं जनसम्पर्क विभाग की सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना Villagers are appreciating the information camp cum photo exhibition of Public Relations Department

ग्रामीण कर रहे हैं जनसम्पर्क विभाग की सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना

बिलासपुर 16 मार्च 2022

जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी को आम ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना मिल रही है।
आज जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम डोमनपुर में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों का आयोजन को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा की सभी विभागों की प्रमुख उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में आए श्री प्रिंस पाटले, श्री सोनसाय निषाद, श्री सुरेन्द्र आडिल, श्री फागूराम एवं अन्य लोगों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।

 

 


जनमन सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण – प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button