अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में पहली बार मादा बाइसन ने एक साथ दो शावकों को जन्म दिया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोटा -अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में पहली बार मादा बाइसन ने एक साथ दो शावकों को जन्म दिया है… वन विभाग के अफसरों का दावा है कि मादा बाइसन इस तरह से कभी-कभार जुड़वा शावक जन्म देती है…..
अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया में बाघ, तेंदुआ, बाइसन, हिरण जैसे 50 प्रजाति के वन्य प्राणी होने का दावा किया जाता रहा है….यही वजह है कि यहां वन्य जीवों की सुरक्षा और संख्या बढ़ाने के लिए 2007 में इसे बायोस्फीयर घोषित किया गया….. फिर 2009 में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए अचानकमार अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया…. अचानकमार टाइगर रिजर्व की गिनती देश के 39 टाइगर रिजर्व में होती है….
वन्य प्राणी प्रेमी और वरिष्ठ पत्रकार प्राण चड्डा और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर शिरीष डामरे रविवार को अचानकमार के बारीघाट की ओर भ्रमण पर गए थे…..इस दौरान उन्हें बाइसन का झूंड दिखा……झूंड में दो शावक और मादा बाइसन अलग चल रहे थे…. जिसे देखकर दोनों वन्य प्रेमी हैरान रह गए…..उन्होंने अपने कैमरे में उनका वीडियो बनाकर कैद कर लिया…..