जांजगीर-चांपा जिला परिवहन अधिकारी बोलें: दलालों को हटाना हमारे बस में नहीं, ऊपर बात कीजिए
जांजगीर-चांपा जिले के जिला परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा ने अपने दफ्तर में सक्रिय दलालों को हटाने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि यहां जो दलाल एजेंट बनकर काम कर रहें हैं उन्हें हटाना हमारे बस में नहीं है। ऐसा करने से पहले ऊपर जवाब देना पड़ता है। इसलिए आप ऊपर बात कीजिए। मजेदार बात है कि जिला परिवहन अधिकारी शर्माजी ऊपर के किस अधिकारी या मंत्री की बात कर रहें हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। हालांकि इस बीच एक कांग्रेस नेत्री के बेटे जिसका आरटीओ एजेंट बनकर लोगों का परिवहन विभाग में काम कराया जाता है। वह बड़ा सा फाइल लेकर अफसर के पास जाते हुए देखा गया। जाहिर है नागरिकों की खून पसीने की कमाई लूटने वाले दलालों के चंगुल में जिला परिवहन विभाग फंसा हुआ है। जानकारों के मुताबिक इसके बदले में इन दलालों के द्वारा मोटी रकम दी जाती है। इधर दूर दराज के इलाके से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आये लोगों ने परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलालों की मनमानी पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब जिला परिवहन अधिकारी अपने दफ्तर में दलालों की सक्रियता के कारण सुर्खियां बटोर रहें हैं। इसके पहले भी अखबारों में इन कारगुजारियों के किस्से छप चुके। लेकिन हमाम में सब……हैं। इसलिए भी इन अफसरों पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।