सिमगा ब्लाक के दुलदुला में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये सिमगा ब्लाक के दुलदुला में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये
सिमगा ब्लाक के दुलदुला में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये ए दास जी प्रदेश प्रवक्ता – – – – – – – – – – – – — – – – – – – रायपुर/ राजीव भवन रायपुर से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी जानकारी दिया कि सिमगा ब्लाक के ग्राम दुलदुला में मड़ई मेला का आयोजन किया गया था , आयोजन समिति के अध्यक्ष आदरनीय श्री मनहरण साहू जी के आमंत्रण पर पहुंचे छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू का दुलदुला पहुचने पर दुलदुला चौक पर जोर दार स्वागत किया गया , कार्यक्रम के अध्यक्षता छेत्र के कांग्रेस नेता माननीय रमेश धृतलहरे जिला पंचायत सदस्य , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू , आदरनीय हिम्मत लाल शर्मा जी कोषाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिमगा , सरपंच आदरनीय श्री मनमोहन बंजारे जी , पुरषोत्तम साहू जी , सामाजिक कार्यकर्ता व करोड़पति जीवन बीमा सलाहकार रामकुमार साहू जी , हेमलाल कुर्रे जी , अंकलहा राम साहू जी , विजय बंजारे जी , सहित से छेत्र से आये गणमान्य नारीक उपस्थित थे , सभा को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि रामबिलास साहू ने आयोजन समिति के अध्यक्ष मनहरण साहू को मडई मेला का आयोजन में मुख्य
अतिथि बनाकर सम्मान देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर छेत्र से आये सभी दर्शकों को बहुत बहुत शुभकामना देते हुये कहा कि हमारे छत्तीसगढिया मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ये ग्रामीण छेत्रो के पुराना परम्परा ल बढ़ाय के काम करत हे। मुख्य मंत्री निवास में भी छत्तीसगढ़ के सबो छत्तीसगढ़ी त्योहार के कार्यक्रम करवा कर छत्तीसगढ़ के परम्परा ल आगे बढ़ावत हे, राउत नाचा के आयोजन सहित सभी कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में होथे उहा सबो साथी मन ल जाकर शामिल होने का अनुरोध प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने किया ।