समाज में युवा शक्ति को आगे आने की है जरुरत* – प्रशांत मानिकपुरी Youth power needs to come forward in the society – Prashant Manikpuri
*समाज में युवा शक्ति को आगे आने की है जरुरत* – प्रशांत मानिकपुरी
*ग्राम डोंगरगांव में हुआ मानिकपुरी समाज का वार्षिक अधिवेशन*
*सात परिक्षेत्रों के स्वजातीय हुए शामिल*
*मड़ेली-छुरा/* गरियाबंद जिला के पंक्तियां ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बोईरगांव में 12 मार्च शनिवार को मानिकपुरी पनिका समाज का वार्षिक अधिवेशन ग्राम बोईरगांव में सात पाली परिक्षेत्रों के स्वजातीय गण शामिल हुए जिसमें मुख्य अतिथि प्रशांत दास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष ने युवा शक्ति को आगाह किया कि समाज के हित और उत्थान की दिशा में आगे आने और समाज के संस्कृति और मर्यादाओं के तहत तत्पर रहने की बात कही है साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापतित्व कर रहें महासमुंद के वरिष्ठ विचारवान श्री बजरंग दास मानिकपुरी ने समाजिक सुधार विषयक सद्गुरु कबीर के आदर्शों का पालन करते हुए चलने के लिए कबीर साहेब के दोहे शवद और साखियों का प्रयोग किया इस बैठक में नव मनोनीत अध्यक्ष गुलाल दास उपाध्यक्ष रामदास कोषाध्यक्ष प्रकाश नारायण अकाउंट्स मनोहर दास जी ने बताया कि इस अधिवेशन में सात परिक्षेत्रों में छुरा मुंडा गांव रजनकट्टा अतरमरा खल्लारी भैरानवापारा तथा तर्री नवापारा के सामान्य सदस्य और पदाधिकारी पहुंचकर अधिवेशन को सफल बनाया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे लघु महासभा के सचिव गौकरण मानिकपुरी ने बताया कि सभी प्रमुख पदाधिकारियों का मैमेंटो प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर अंचल के ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका तुलसीबाई मानिकपुरी मडेली तथा संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता सोहन दास मानिकपुरी खट्टी कोना को दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजली दिए
पुर्व सलाहकार और नवनीत सलाहकार मधु दास और रामेश्वर मानिकपुरी ने बताया कि इस बैठक में केवल तीन प्रकरण आया जिसे दो आवेदनों को विचाराधीन तथा एक का निराकरण किया कर सामाजिक सुधार के लिए कई प्रस्ताव पारित किया इस अधिवेशन में करीब डेढ़ सौ स्वजातीयां शामिल हुए जिसमें पुराने एवं नवोदित प्रमुख पदाधिकारियों मेंअधीन दास नाथू तिजऊदास महंत आचार्य केशव दास वेणु दास पुरूषोत्तम दास माखन दास साहेब दास मनोहर दास सुदामा बरसने तिलक दास विष्णु ओंकार दास तेज़ शिव दास नथेल असरानी नाथू दास
भगोली दास रुपदास राम दास दुकाल दास विनोद दास भुगेश्वर दास प्रहलाद विस्वा तुलसी दास धरम दास मदन दास मोहनदास श्रवण दास दुर्गाबाई नारायणी भुनेश्वरी श्यामा बाई डेरहीन दुलारी बाई कुंती बाई विमला बाई कुमारी बाई मानिकपुरी सहित सभी स्वजातियों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ विशेष तौर पर इसमें महिला प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ भी बनाया गया
गौकरण मानिकपुरी