सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सोड़मा में एक दिवसीय शिविर
कोंडागांव/फरसगांव । कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में, थाना फरसगांव ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम सोड़मा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में विभिन्न विभागों को सुदूर ग्राम सोड़मा में आमंत्रित कर ग्रामीणों का राशन कार्ड, आधार कार्ड बनाया गया, स्टेट बैंक खाता खुलवाया गया, एटीएम पिन जनरेट किया गया, आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई, साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। मेडिकल टीम के द्वारा मौसमी बीमारियों का ईलाज किया गया तथा ग्रामीणों को फलदार पौधे भी वितरीत किये गए।
शिविर में सिरसिकलार, कुम्हारबड़गांव, सोड़मा, कारागांव व आलिबेडा से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और शिविर से लाभ प्राप्त किया। शिविर के दौरान फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू, उप निरीक्षक अजय झा, चंदन मरकाम व अन्य थाना स्टाफ मौजूद रहे।