24 अगस्त क्या कहते है आपके सितारे

- मेष
किसी काम के चलते कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है। किसी पर भी आँख मूंद कर भरोसा न करें, आज अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई निर्णय लेने से पहले किसी से सलाह कर लें। आज का दिन अपनी आध्यात्मिक प्रगति के लिए कोई कदम उठाने के लिए अच्छा है। मेडिटेशन अवश्य करें, जिन मुश्किलों और सवालों के जवाब आप ढून्ढ रहे हैं, वे जल्द ही मिल जाएंगे।
- वृष
परिस्थिति आपके अनुसार नहीं होगी परन्तु इतनी बुरी भी नहीं की आपको कोई परेशानी हो। व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें क्योंकि वर्तमान में ही भविष्य का निर्माण होता है।
- मिथुन
अपने जीवन की दिशा को लेकर मन में कुछ असमंजस बना रह सकता है। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी।
- कर्क
यदि किसी कार्य में विलम्ब हो रहा है तो परेशान न हों, उसे थोड़ा समय और लगेगा। अपने मन का चैन न गवाएं, धीरज से काम लें। रिश्तों को लेकर आज का दिन अच्छा फलदायी रहेगा। किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। रोमांटिक पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा।
- सिंह
आपके पास बहुत से आइडियाज हैं अपने जीवन में उन्नति के लिए किन्तु स्वास्थ्य साथ नहीं देगा। नए हफ्ते की शुरुआत कुछ धीमी रहेगी, आज ऊर्जा की कमी हो सकती है। आज के दिन यात्रा कम करने का प्रयास करें। यात्रा के दौरान कुछ परेशानी हो सकती है। किसी की भी सलाह मानने से पहले यह अवश्य देख लें की वह सलाह आपके लिए कितनी कारगर है। दूसरों की राय को इतना महत्त्व न दें की अपनी पहचान ही खो जाए।
- कन्या
आज पुरानी यादों में न खो कर वर्तमान में रहें। आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ सँभालने का मौका दें।
- तुला
वीकेंड मनाने के लिए आज प्लान बना सकते हैं, कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों में आपके जीवन में कई खुशियाँ हैं, उन्हें संजोयें।
- वृश्चिक
आज किसी भी प्रकार का रचनात्मक कार्य करें जो आपको पसंद हो जैसे की लेखन, चित्रकारी, डांस, कुकिंग इत्यादि। इससे आपके मन में संतोष की भावना बढ़ेगी और स्वास्थ्य लाभ भी होगा। आपके काम में भी फोकस बढ़ेगा और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। आज किसी प्रकार से दान ज़रूर करें। जो कार्य आरम्भ किया है उसे समाप्ति तक अवश्य ले जाएँ।
- धनु
आज आपके सामने कोई ऐसी परिस्थिति उभर कर आ सकती है जिसका आपने सोचा नहीं था। हो सकता है यह किसी परेशानी के रूप में हो किन्तु इसका आंकलन करेंगे तो आपको इसमें निहित वरदान समझ आयेंगे। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं।
- मकर
काम में मन नहीं लगेगा। अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें नहीं तो हाथ में आया हुआ कोई अवसर खो देंगे। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं तो हो सकता है उसमे और विलम्ब हो। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होगी होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।
- कुम्भ
किसी समझदार व्यक्ति या गुरु के मिलने का मौका मिलेगा जो आपका उचित प्रकार से मार्गदर्शन कर पाएंगे। आज कोई भी निर्णय अपने आप न लें, किसी बड़े की या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश लें। वे स्थिति का निष्पक्षता से आंकलन कर आपको सही सलाह दे सकते हैं। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। यदि किसी ने आपका दिल दुखाया हो तो उसे माफ़ करने का प्रयास करें।
- मीन
आज किसी भी बात में टालमटोल न करें नहीं तो यह स्वभाव आपके लिए भविष्य में नुकसानदायक हो सकता है। आये हुए अवसर हाथ से निकल सकते हैं। आज मन और मस्तिष्क में एक नयी ऊर्जा बनी रहेगी, इसे उचित दिशा में लगायें तो सफलता मिलेगी।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117