छत्तीसगढ़

निःशुल्क सायकल वितरण से दशरंगपुर की बालिकाओं के चेहरे खिले Due to the distribution of free cycles, the faces of the girls of Dasrangpur blossomed,

निःशुल्क सायकल वितरण से दशरंगपुर की बालिकाओं के चेहरे खिले,
“शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाधा नहीं आयेगी दूरी, क्योंकि मिल गयी है “सरस्वती सायकल योजना” की निःशुल्क सायकल”

“निःशुल्क सायकल पाकर चहकी बालिकाओं ने कहा अब समय पर पहुँच सकेंगे स्कूल”

– दशरंगपुर:-“सरस्वती सायकल योजना छ.ग. शासन की महती योजना है, जो कि बालिकाओं के शिक्षा ग्रहण करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। अब बालिकाएँ समय पर शाला पहुॅचकर अध्ययन कर सकेंगी।” उपरोक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- दशरंगपुर में निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना का वितरण करने पहुॅचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं कबीरधाम जिला के प्रभारी थानेश्वर पाटिला के थे। शा.उ.मा. वि. दशरंगपुर की 93 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण पर पहुॅचे, जिला कांग्रेस कमेटी-कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में बालिकाओं को कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए ही है। दूरी बाधा ना बने और समय पर स्कूल पहुॅचकर शिक्षा ग्रहण कर सके, इसलिए बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया जा रहा है। शा.उ.मा.वि. दशरंगपुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि- शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की भागीदारी बढी है. इसमें छ. ग. शासन द्वारा निःशुल्क सायकल दिया जाना महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी ने अपने विचार में कहा कि -“अनेक आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाएँ जो सायकल नहीं खरीद सकते, और स्कूल दूर है तो उन्हें बीच में ही पढाई छोडनी पड़ती थी किन्तु ‘निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना से कोई भी बालिका दूरी के नाम से शिक्षा लेने से वंचित नहीं होगी ।”
शिक्षा की सुध लेने वाली, छ.ग. की सरकार की निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के महत्व पर प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी से विस्तार से प्रकाश डाला। सरस्वती सायकल योजना से निःशुल्क सायकल मिलने से बालिकाओं के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी, तथा वे सायकल मिलते ही चहक उठीं। सर्वप्रथम अतिथियों का हर्षध्वनि व तालियों से स्वागत किया गया एवं सुरूति चंद्राकर, हिना साहू, व लक्ष्मीन द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गान किया गया, अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र का पूजन-वंदन व बुके से स्वागत पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका संगीता साहू ने किया । उक्त अवसर पर शा.उ.मा.वि. – इन्दौरी के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद चंद्रवंशी, तथा दशरंगपुर स्कूल के व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया,
अर्चना सोनी, हेमधर साहू कल्पना बावनकर,रज्जी कौर चॉवला, शिक्षिका संगीता साहू, दुर्गेश नंदिनी, बद्रीप्रसाद

 सोनी,
शिक्षक गोविन्द पयासी, व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास आटोमोबाइल तथा वेदप्रकाश साहू आई.टी. शिक्षक विद्यार्थी व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button