21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजनOrganized healthy boy and girl competition from March 21 to March 27

21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन
स्वैच्छिक संगठन अथवा स्वेच्छा से भाग लेने वाले नागरिक अभियान में हो सकते हैं शामिल
बिलासपुर 14 मार्च 2022
प्रदेश में 21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा के अंतर्गत शून्य से 06 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन तथा ऊंचाई, लंबाई माप कर पोषण ट्रेकर एप्प में एंट्री कर पोषण संबंधी सकरात्मक मुद्दों को उजागर किया जाएगा ताकि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा मिले तथा माता-पिता के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा कर निरन्तर स्वस्थ बालक बालिका निर्माण की आदत बनी रहे तथा कुपोषित बच्चों के साथ स्वस्थ बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाये। इसके अतिरिक्त इस आयोजन से पोषण, स्वास्थ्य और वेलनेस के मुद्दों पर सामुदायिक सदभावना को बढ़ा कर, आईसीडीएस सेवाओं का विस्तार तथा बच्चों का नियमित विकास की निगानी और कुपोषण की समस्या पर उपचारात्मक हस्तक्षेप जैसे उद्देश्यों की पूति की जाएगी। इस अवधारणा के साथ स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
स्पर्धा के आयोजन में शून्य से 6 वर्ष तक बच्चों की वृद्धि निगरानी आंगनबाड़ी केंद्रों का कल्स्टर बनाकर की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र के अतिरिक्त पंचायत, स्कूल, पीएचसी, शिशु अस्पताल तथा अन्य स्थानों में भी वजन लेकर ऑनलाईन एन्ट्री पोषण ट्रेकर एप में की जाएगी। बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन आंगनबाड़ी के अतिरिक्त अन्य एजेंसी जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, स्वैच्छिक संगठन विभिन्न रेसिडेंट एसोसिएशन, यूथ क्लब, स्कूल टीचर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पीड्रियाटिक एसोसिएशन इत्यादि के द्वारा भी किया जा सकता है। अतः जो भी स्वैच्छिक संगठन अथवा गणमान्य नागरिक स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होना चाहते है। वे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर से संपर्क कर सकते है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583