छत्तीसगढ़
घुटकू में लोक सुनवाई 20 अप्रैल को Public hearing in Ghutku on April 20 *

*घुटकू में लोक सुनवाई 20 अप्रैल को*
बिलासपुर, 14 मार्च 2022
तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू में कोल परियाजना के विस्तार के लिए 20 अप्रैल को लोक सुनवाई आयोजित की गई है। यह सुनवाई घुटकू के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मेसर्स फिल कोल बेनिफिट प्राईवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुुर से अपनी घुटकू स्थित यूनिट के विस्तार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने 9.93 हेक्टेयर में संचालित 2.5 एमटीपीए कोल वाशरी को 5 एमटीपीए क्षमता में बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की मांग की है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्तानुसार लोक सुनवाई की तिथि 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नियत की गई है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583