छत्तीसगढ़

होली त्यौहार हो सकता है बच्चों की जान को खतरा, समाजसेवी मनोज पटेल हॉली पर्व हो सकता है, समाजसेवी मनोज पटेल

*होली त्यौहार हो सकता है बच्चों की जान को खतरा, समाजसेवी मनोज पटेल

 

*मड़ेली-छुरा/* गांव-गांव छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रस्सी से वाहन को रोककर होली चंदा लेने का कार्य किया जा रहा है, ग्राम टुहलु जिला महासमुंद एवं ग्राम दादर गांव जिला गरियाबंद बच्चों के लिए एक उत्साह है, लेकिन यही उत्साह बच्चों के लिए खतरनाक है, सभी बच्चों को समाजसेवी मनोज पटेल ने यह कार्य करने के लिए मना किया, 19 मार्च होने वाला यह होली तौहार सभी के लिए शुभ हो हम नहीं चाहते यह त्यौहार किसी के लिए मातम हो, इस होली तौहार में ज्यादातर लोग नशे की हालत में रहते हैं, जब हम छोटे थे, हमारे घर में मना करने के बाद भी होली चंदा मांगने रोड चले जाते थे, घर में काफी गाली देने के बाद भी बचपना में हमें यह कार्य खुशी महसूस होता था, समाजसेवी मनोज पटेल सभी पालकों से अपील छोटे-छोटे बच्चों को यह कार्य करने से मना करें,

Related Articles

Back to top button