छत्तीसगढ़

4 लाख 87 हजार रूपए प्रशमन राशि वसूली कर निर्धारित मद में जमा कराया गया4 lakh 87 thousand rupees were recovered and deposited in the prescribed item.

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही जारी

4 लाख 87 हजार रूपए प्रशमन राशि वसूली कर निर्धारित मद में जमा कराया गया

कवर्धा, 14 मार्च 2022। राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध परिवहन एवं उत्खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी खनिज अधिकरी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विगत एक माह में खनिज अमला, राजस्व विभाग एवं जिले में गठित टॉस्क फोर्स द्वारा कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला, पिपरिया क्षेत्रों में खनिज मिट्टी (ईंट भट्टा) के व्यायसायिक एवं व्यापारिक उपयोग पाए जाने पर अवैध भंडारण के 12 प्रकरण बनाए गये हैं, जिनमें विस्तृत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सहसपुर लोहारा क्षेत्र में विगत माह क्रेशर स्थल पर अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज कर अवैध भण्डारणकर्ता के विरूद्ध छत्तीसगढ़  खनिज (खनन, परिवहन एवं भण्डारण) नियम 2009 के तहत् राशि 4 लाख 87 हजार रूपए प्रशमन राशि वसूली कर निर्धारित मद में जमा कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर खनिज अमला एवं जिला स्तरीय खनिज उड़नदस्ता टीम द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत् जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। जांच के दौरान खनिजों पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी, रेत आदि का अवैध उत्खनन, परिवहन करते पाए जाने पर ऐसे कार्यां में संलग्न मशीनरी एवं वाहनों को

नियमानुसार जप्त कर अवैध उत्खनन, परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है तथा अर्थदण्ड की वसूली भी की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग द्वारा छूट प्राप्त गौण खनिज संबंधित गतिविधियों को छोडकर शेष व्यावसायिक रूप से किए जा रहे गौण खनिज मिट्टी (इंर्ट भट्टा) के अवैध उत्खनन कार्यों पर जांच एवं कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button