बिलासपुर

यादव समाज द्वारा वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान एवम होली मिलन का कार्यक्रम सम्पन्न

 


रतनपुर – आज के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान कृष्ण की प्रतिमा पर पूजा अर्चन के साथ हुई। उपस्थित सभी सदस्यों ने विधिवत पूजा करते हुए कृष्ण जी आरती के साथ जय माधव जय यादव जय श्री कृष्ण की जयघोष किए।

*वार्षिक अधिवेशन का आय व्यय प्रस्तुत*
आज छत्तीसगढ़ रत्नपुरिहा कनौजिया यादव समाज का प्रांतीय अधिवेशन का एक एक रुपये का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्रत्येक कार्य मे हुए खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सहर्ष रूप से स्वीकार किये।

*नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का सम्मान*
छत्तीसगढ़ रत्नपुरिहा कनौजिया यादव समाज का प्रांतीय अधिवेशन में समाज की एकता का परिचय देते हुए पहली बार निर्विरोध नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शाल, श्रीफल , तिलक एवम गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया जिनमे प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वय बोधी राम यादव निरधी से, शरद यादव गतौरा से, प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य शिवदयाल यादव गनियारी से एवम संतोष यादव रतनपुर से, जोन महामंत्री मनोज यादव रतनपुर को सम्मानित किया गया। साथ ही ललित यादव निरधी,छबि यादव घासीपुर,राजा यादव रतनपुर, गेंदराम यादव पोंडी,कृष्णा यादव रतनपुर , राजकुमार यादव रतनपुर को सम्मानित किया गया। सम्मान उपरांत सभी का समाज के उत्थान एवम विकास के लिए अपना अपना सुझाव दिए।

*होली पूर्व मिलन समारोह*
आज के बैठक के अंत मे सभी पदाधिकारियों का सदस्यों ने मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवम एक दूसरे को गले लगाकर यथायोग्य अपना अपना अभिवादन एवम आशीर्वाद प्राप्त किए।

इस प्रांतीय अधिवेशन में रतनपुर जोन के अंतर्गत हरदीबाजार, गनियारी एवम गतौरा केन्द्र का विशेष रूप से पूरे कार्यक्रम में सहयोग प्राप्त हुआ। आज के कार्यक्रम का संचालन बसन्त यादव एवम आभार प्रदर्शन संतोष यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button