छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रामबिलास साहू जी बेमेतरा जिला के झाल में किसान बैठका में शामिल होकर डिजिटल सदस्यता अभियान के इनरोलर बनाया छत्तीसगढ़ कृषि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सदस्य रामबिलास साहू जीमेतरा जिला के खिलाड़ी बैठक में शामिल हैं I
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रामबिलास साहू जी बेमेतरा जिला के झाल में किसान बैठका में शामिल होकर डिजिटल सदस्यता अभियान के इनरोलर बनाया – प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – — – – रायपुर / छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि बेमेतरा जिला के ग्राम झाल में
किसान कांग्रेस के महासचिव डॉ सौरभ निर्वाणी के नेतृत्व में किसान बैठका का आयोजन किया गया था , जिसमे मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू , प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू , रवेली अभनपुर से किसान नेता संतोष सोनकर जी के झाल पहुंचते ही डॉ सौरभ निर्वाणी जी महासचिव छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के नेतृत्व में बाजार चौक में जोरदार स्वागत किया गया , तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंच कर कार्यक्रम किसान बैठका का शुभारंभ किया , मुख्य अतिथि रामबिलास साहू ने उपस्थित सदस्यों को किसान बैठका में शामिल होने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि आज हमारे किसान कांग्रेस के महासचिव डॉ सौरफ निर्वाणी जी ने झाल में ये किसान बैठका रख कर मुझे बुलाया , साहू ने कहा कि पूरा प्रदेश में संगठन के मजबूती के लिये डिजिटल सदस्यता अभियान चल रहा है , उसी कड़ी में आज आपके गांव झाल में प्रमुख लोगो को डिजिटल सदस्यता बनाने इनरोलर बनाया जायेगा , जिन लोग इनरोलर बनेंगे उन्हें सदस्य बनाने का अधिकार रहेगा। उक्त कार्यक्रम में मुलमुला के जनपद सदस्य राजेश साहू , सरपंच गज्जू वर्मा , सरपंच नेतराम पटेल , हरि चंदेल , मनोज नवरंगे , प्रमोद शर्मा , प्रतीक वर्मा , तोपसिंग साहू , भिनेश्वर साहू , सरपंच भुनेश्वर साहू , बलौदाबाजार जिला किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भैरव नायक , किसान नेता व करोड़पति जीवन बीमा एजेंट हेम लाल साहू जी के अलावा छेत्र के सैकड़ो किसान साथी उपस्थित थे।