छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक ईकाई छुरा ने दिवंगत सहायक शिक्षक के परिवार को सहयोग राशि भेंट की Chhattisgarh Assistant Teachers Federation Block Unit Chhura donated support amount to the family of the late assistant teacher

*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक ईकाई छुरा ने दिवंगत सहायक शिक्षक के परिवार को सहयोग राशि भेंट की*

*मड़ेली-छुरा /* :- सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक पदाधिकारीयो ने प्राथमिक शाला अमलोर में पदस्थ सहायक शिक्षक स्वर्गीय गोविंद राम साहू जी के निधन पर शोक व्यक्त किया ,उनके परिवार से मिलने उनके गृह ग्राम नवाडीह अमेठी पहुँचे । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय कुमार वर्मा के साथ सचिव पूनम चंद्राकर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सेन जी सक्रिय सदस्य हेमेश्वर साहू जी आदि भी उपस्थित थे।इस अवसर पर धनंजय कुमार वर्मा ने संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि दुख की घड़ी में पूरा फेडरेशन शोक संतप्त परिवार के साथ है । परिवार में मुखिया की कमी कोई भी पूरा नही कर सकता है। सहायक शिक्षक फेडरेशन एक परिवार की तरह है और परिवार के सदस्य एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी होते हैं दुख की इस घड़ी में सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा आपके साथ है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा द्वारा संघ के विधि मान्य सदस्यों तथा गुप्त दान देने वाले सहायक शिक्षक साथियों द्वारा दिवंगत सहायक शिक्षक साथी के परिवार को सहयोग के रूप में ₹100000=00 (अक्षरी -एक लाख रूपये मात्र)भेँट किया गया। इस प्रकार छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा ने सहयोग भावना के रूप में एक मिसाल कायम किया जोकि अनुकरणीय है इसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं।
भविष्य में सहयोग व एकता के लिए संगठन तत्पर रहेगा।
इस इस कार्य में ब्लॉक पदाधिकारीगण अध्यक्ष धनंजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सेन, सचिव पूनम

 

 

 

 चंद्राकर, सह सचिव फ़नेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद ,संरक्षक सदस्य नरेश्वर यादव , भरत साहू जी, प्रवक्ता ललित कुमार वर्मा ,सलाहकार हेमलाल साहू जी, जिला कोर कमेटी सदस्य सुनील राजपूत , पुरुषोत्तम देवांगन , गीता प्रसाद साहू महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव, उपाध्यक्ष सरोज वर्मा, सचिव सोनिया ध्रुव, सह सचिव सोनल चौहान, प्रवक्ता कुमारी ओम प्रभा साहू समस्त संकुल अध्यक्षों तथा साथियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button