अम्बेडकर काम्पलेक्स के पास से हटाया गया अतिक्रमण
दुर्ग ! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम भवन अधिकारी व निगम अमले द्वारा मेन्नो नाईट चर्च के सामने मानस भवन बाउण्ड्रीवाल किनारे मंदिर निर्माण के लिए किये जा रहे अवैध निर्माण को हटाया गया। इसके अलावा वहीं बाजू में सड़क किनारे लगाये गये ठेले को भी हटाया गया। गौरव स्थल के बाजू स्थित अम्बेडकर काम्पलेक्स दुकानदारों द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण किये जाने की सूचना नगर निगम में किया गया था। जिसके तहत् कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी टी0के0 देव, भवन निरीक्षक विनोद मांझी, तथा निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी जेसीबी के साथ मौजूद थे। इस संबंध में भवन अधिकारी श्री देव ने बताया कि चर्च के सामने मानस भवन बाउण्ड्ररवाल किनारे से नगर निगम की अम्बेडकर काम्पलेक्स दुकानों से लगाकर कविता साहू गयानगर दुर्ग निवासी द्वारा गड्ढा खोदकर अवैध रुप से मंदिर निर्माण किया जा रहा था। जिसे मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया। आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार रायपुनाका वार्ड 47 में सिंधी पंचायत द्वारा खुली जगह पर प्रवेशद्वार का निर्माण कराया जा रहा था । निगम अमले ने निर्माण कार्य को रुकवाया गया।