रिसदा में लगी फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर* *ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी Photo exhibition cum information camp organized in Risda* * Villagers got CG. Information about public welfare schemes of the government
*रिसदा में लगी फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर*
*ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
बिलासपुर 13 मार्च 2022
जिलेे के विकासखंड बिल्हा के रिसदा ग्राम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग. शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।
प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, जिसकी नागरिकों ने काफी सराहना की। शिविर में आए सरपंच श्री ब्रजेश्वर खांडेल, श्री सुशांत महिलांगे, श्री प्रतीक महिलांगे, श्री सुनील, श्री सलीम एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।
उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444586