सरपंचों से छीने अधिकार, रेत घाटों की अब ऑनलाइन नीलामी होगी, दो साल की लीज पर देने की तैयारी
सबका संदेश न्यूज़ – रेत घाटों के लिए सुरक्षा निधि जमा कराने वाले लोगों की सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। रेत के अवैध परिवहन को रोक सके, इसलिए जिस व्यक्ति को रेत घाट मिलेगा उसकी सभी गाड़ियों की जानकारी भी ऑनलाइन अपलोड रहेगी, इसे कोई भी देख सकेगा। रेत लोड करने वाले सप्लायरों की जानकारी भी ऑनलाइन होगी। रेत घाट लेने वालों को बताना होगा कि उनके पास किस सप्लायर की कितनी गाडिय़ां चल रही हैं। उनके नंबर भी ऑनलाइन दर्ज होंगे।
पहले चरण में 14 रेत घाटों की होगी नीलामी
पहले चरण में जिले में 11 क्लस्टर में 14 पामगढ़ तहसील के देवरघटा, तनौद, खोरसी, देवरी, महंतपारा, भोगहापारा, मालखरौदा तहसील मिरौनी व सुलौनी, चांपा तहसील के हथनेवरा, जूनाडीह व चोरिया, जैजैपुर तहसील के हरदी व डभरा तहसील के बरहामुड़ा के रेत खदानों को ऑक्शन में रखा गया है। अगले माह 9 से 16 सितंबर से बोली बंद लिफाफों में लिए जाएंगे। 17 सितंबर को तीन बजे निविदा खोली जाएगी। विभाग की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117