जांजगीर
नायक मेटरनिटी एण्ड सर्जिकल सेंटर मे 15 मार्च को परामर्श देने आएँगे आर्थोपेडिक डाक्टर सुशील शर्मा

चांपा स्थित अनुपमप्लाजा मे नायक मेटरनिटी एण्ड सर्जिकल सेंटर मे आर्थोपेडिक एवं ज्वाइँट रिप्लेसमेंट सर्जन डा सुशील शर्मा विशेष रूप से कूल्हे एवं घुटनो के जोड की समस्याओ से संबंधित उपचार के लिए परामर्श देने व उपचार करने के लिए विशेष रूप से संक्षिप्त प्रवास मे केवल 15 मार्च को नायक मेटरनिटी सेण्टर चाम्पा मे उपस्थित रहेगे घुटने एवं जोडो के दर्द से परेशान मरीज चाम्पा स्थित नायक हास्पिटल मे उनसे चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है