छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का गाड़ामोड़ में हुआ भव्य स्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का गाड़ामोड़ में हुआ भव्य स्वागत

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल सहित भाजपा कार्यकर्ता रहें उपस्थित

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/नवागढ़/बेमेतरा रेस्ट हाउस से मुंगेली संबलपुर में भागवत कथा कार्यक्रम में प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह का गाड़ामोड़ में भव्य स्वागत किया गया व आतिशबाजी व ढोल मंजीरा के साथ कर्मा नित्य कर स्वागत किया गया उसके पश्चात भाजपा नेता वल्लभ सिंह ठाकुर के यहां पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल,भाजपा नेता टार्जन साहू,सुरेंद्र ठाकुर,वल्लभ सिंह ठाकुर,परस वर्मा,तानसेन पटेल,इंद्रा कुमार वर्मा,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,सोम सिंह ठाकुर, संजय गेंड्रे,मस्त राम वर्मा,बल्लू राजपूत, खोरबहरा साहू,चैन साहू,अभिषेक सिंह ठाकुर,ताराचंद जांगड़े,लुरसिंह जांगड़े व सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेतागण, युवागण, वरिष्ठजन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जहाँ – जहाँ पाव परे इनके उहाँ – उहाँ बंटाधार उन्होंने कहा कि असम के बाद उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को चुनाव प्रभारी बना कर कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजा गया था और वहाँ 07 सीट से 02 सीट पर उतर गये अब छत्तीसगढ़ में भी यही दशा होने वाली है फिर से कमल खिलने वाला है

 

 उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के कारण छत्तीसगढ़ में खुसी का माहौल है जगह-जगह बाजा-गाजा के साथ खुशियां मनायी जा रहीं है गाड़ामोड़ और नवागढ़ विधानसभा में खुशी का माहौल दिख रहा है

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button