मुंगेली

कलेक्टर अजीत बसंत पुलिस प्रशासन और गणमान्य नागरिक के बीच शांति समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर अजित वसंत, पुलिस प्रशासन और गणमान्य नागरिक के बीच शांति समिति बैठक संपन्न

मुंगेली कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत की अध्यक्षता में रंगपर्व होली के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी वसंत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा मुंगेली जिले की गौरवशाली परम्परा रही है। हमें इसे आगे भी कायम रखना है। उन्होंने कहा कि होली के पावन पर्व के अवसर पर शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि वाद्य यंत्र, साऊण्ड सिस्टम का कलेक्टर अजित वसंत, पुलिस प्रशासन और गणमान्य नागरिक के बीच शांति समिति बैठक संपन्न उपयोग सक्षम प्राधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेने के उपरांत किया जाए। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम प्रभावशील है। होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करे, आपत्तिजनक पोस्ट करना गंभीर मामलों की श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय अपराध भी है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने होली पर्व के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सूचना जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को देने की अपील की है। बैठक में पुलिस अधीक्षक डी. आर. आंचला ने कहा कि अमन, शांति, भाईचारा और आपसी सद्भाव जिले की परम्परा है। इसे बनाए रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जोखिम उठाने के बजाए खुद को सुरक्षित रखकर संयमित ढंग से पर्व का आनंद लें। होलिका दहन सुरक्षित एवं खुली स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार और सकरी गलियों में न किया जाए। इसके अलावा बीच सड़क पर भी होली न जलाएं ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। बैठक में उपस्थित समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों तथा जनप्रतिनिधियों ने होली पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार, नगरपालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेेन्द्र गोस्वामी, और गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button