बिलासपुर
शिक्षक दिनेश पांडेय के बाल कविता का प्रसारण आज सुबह 9:00 बजे से
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर -नगर के वरिष्ठ कवि एवं शिक्षक दिनेश पांडेय के बाल कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी बिलासपुर के द्वारा आज 13 मार्च 2022को रविवार को आओ बच्चों के कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा ।इससे पहले भी इनकी कविताओं का प्रसारण हो चुका है। इनकी कविताओं के पुनः प्रसारण पर नगर वासियों ने बधाई दी है।