राजनांदगांव जिले के रासेयो जिला संगठक डॉ सुरेश कुमार पटेल ने. राष्ट्रीय सेवा योजना- दशरंगपुर के विभिन्न आयोजनों में की शिरकत Dr Suresh Kumar Patel, Rasayo district organizer of Rajnandgaon district. National Service Scheme- Participated in various events of Dasrangpur
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
“राजनांदगांव जिले के रासेयो जिला संगठक डॉ सुरेश कुमार पटेल ने. राष्ट्रीय सेवा योजना- दशरंगपुर के विभिन्न आयोजनों में की शिरकत “
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, शिक्षक सम्मान समारोह, जल संरक्षण एवं नशा उन्मूलन हेतु सायकल रैली से जन-जागरूकता अभियान चलाया।
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता अंर्तगत मेरा वोट मेरा भविष्य है, एक वोट की शक्ति” विषय पर 15 मार्च 2022 तक सभी नागरिकों विद्यार्थियों संस्थाओं को गीत प्रतियोगिता, विडियो निर्माण, पोस्टर डिजाइन, श्लोगन प्रतियोगिताई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अधिक से अधिक सहभागिता करना है, उपरोक्त विचार मुख्य अतिथि की आसंदी से राजनांदगांव जिले के रासेयो जिला-संगठक डॉ. सुरेश कुमार पटेल जी. रासेयो दशरंगपुर के मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई करते हुए व्यक्त कर रहे थे। विदित हो रासेयो- राजनांदगांव के जिला संगठक डॉ. सुरेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी तथा सांसद प्रतिनिधि व नरेश केशरी, विधायक प्रतिनिधि नवीन केशरी के मार्गदर्शन एवं दशरंगपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में ग्राम पनेका में एक दिवसीय, विभिन्न आयोजन किये गये उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे, कवर्धा खण्ड स्त्रोत समन्वयक जलेश चंद्रवंशी जी एवं अध्यक्षता ग्राम पनेका सरपंच भगवती सुरेश साहू ने की व सर्वप्रथम बैंड की धुन व हर्ष ध्वनि से डॉ. सुरेश कुमार पटेल जी व अतिथियों का स्वागत कर. एन. एस. एस. ध्वजारोहण कर, लक्ष्य गीत का गान किया गया तत्पश्चात् “विद्यार्थियों के द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदान” लिखा गया, एवं पोस्टर-बैनर, श्लोगनों से मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम करके “स्वयं मतदान करने दूसरों को मतदान करने संकल्प दिलाया गया एवं माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र का पूजन- वंदन से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के व्याख्याता एल.बी. विनोद चंद्रवंशी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरनपुर की शिक्षिका तृप्ति गोड, शास. प्राथमिक शाला पनेका के प्रभारी प्रधानपाठक सुमंत चंद्राकर, शास. प्राथमिक शाला- दशरंगपुर के पूर्व प्रधानपाठक नरेन्द्र देव का शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। ग्रामीण जनों को उपसरपंच भागीरथी साहू ने “भीषण गर्मी में जल का महत्व बताकर अतिथियों द्वारा तालाब का पानी हथेलियों में लेकर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया, बीआरसी जलेश चंद्रवंशी व वरिष्ठ स्वयंसेवक तुकाराम साहू ने “जल है तो कल है” नारे से प्रेरित किया। पंच श्रीमति लक्ष्मी हीरालाल साहू व पंच पुरुषोत्तम साहू ने जल को गंदा ना करने तथा दुरूपयोग नहीं करने सुझाव दिया शिक्षक महेन्द्र नाथ योगी, तथा दुर्गेश कुमार साहू पी.जी. कॉलेज के स्वयंसेवक पालसिंह धुर्वे व हेमधर साहू के संयोजन में नशा उन्मूलन हेतु पनेका से दशरंगपुर तक 3 कि.मी. सायकल रैली निकाली गई, नशा उन्मूलन सायकल रैली को राष्ट्रीय सेवा योजना के राजनांदगांव जिला के जिला संगठक डॉ. सुरेश कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर नशां के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान किया “थोडे समय का नशा, क्षण भर का मजा, पर जीवन मर की सजा इत्यादि
नारे लगाते हुए, सायकल रैली दशरंगपुर में पडाव डाला और दिनभर ग्रामीणों को जागरूकता कार्यक्रम ने जिज्ञासा को दूर का गांव में उत्साह से भर दिया और ग्रामीण “जल संरक्षण” नशा उन्मूलन व शत-प्रतिशत मतदान करने संकल्पित हुए।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर्त्ता :- हेमधर साहू कार्यक्रम अधिकारी, शा.उ.मा.वि.- दशरंगपुर, वि.ख.- कवर्धा, जिला- कबीरधाम, मोबा. 9131334058