नेहरु आर्ट गैलरी में कलाकारों की सामूहिक प्रदर्शनी उद्घाटित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित एवं इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरु आर्ट गैलरी में 21 से 23 अगस्त तक भानू प्रकाश, धनंजय पाल, श्रीमती निर्मला शर्मा एवं श्रीमती विजया त्रिपाठी द्वारा निर्मित पेंटिंग्स और पॉटरी कला की सामूहिक प्रदर्शनी लगाई गई है। संयंत्र के उप महाप्रबंधक सम्पर्क एवं प्रशासन विजय मैराल ने बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय मैराल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत अवलोकन करते हुए इस सामूहिक प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि आज की इस भव्य प्रदर्शनी को देखकर सिर्फ एक ही विचार गूंँजता है, मानस पटल पर अद्भुत। कला की विविध विधाओं का ऐसा विलक्षण संग्रह निश्चित ही अत्यंत प्रशंसनीय है। आप सब कलाकारों ने भिलाई के कलापे्रमियों को जो परोसा है वह अति सुन्दर व सही मायने में अद्भुत है। जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने यह संभव किया कि ऐसी विलक्षण प्रदर्शनी हम सबको नसीब हो।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क जेकब कुरियन, उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क एस के दरिपा, सहायक महाप्रबंधक जनसम्पर्क प्रशांत तिवारी, उप प्रबंधक द्वय जनसम्पर्क सत्यवान नायक व श्री नितिन कनिकदले सहित विभागीय कर्मचारी तथा कलापे्रमी नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मैराल को दी गई बिदाई
इस दौरान आटर््स क्लब के पूर्व अध्यक्ष व उप महाप्रबंधक सम्पर्क एवं प्रशासन विजय मैराल को आटर््स क्लब के सदस्यों द्वारा ससम्मान विदाई दी गई और उप महाप्रबंधक जनसम्पर्क श्री जेकब कुरियन का आटर््स क्लब के नये अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि यह प्रदर्शनी 21 से 23 अगस्त तक संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।