बिलासपुर
एकता गुप्ता की वार्ता का प्रसारण एफ एम बैण्ड 103.2 पर

आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ को हम आजादी का अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहे हैं। आकाशवाणी बिलासपुर से इस संदर्भ में लगातार विविध कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। इसी कड़ी में करगीरोड कोटा की कु. एकता गुप्ता की वार्ता का प्रसारण, आकाशवाणी बिलासपुर से आज दिनांक 12 मार्च 2022 को सुबह 9 बजे से किया जायेगा। ये प्रसारण एफ एम बैण्ड 103.2 मेगाहर्ट्ज के साथ साथ आकाशवाणी के ऐप NEWSONAIR पर सुना जा सकेगा। वार्ता का विषय है ‘नमक सत्याग्रह’