शाला प्रबंधन समिति का चतुर्थ दिवसीय प्रशिक्षण संकुल केंद्र डिण्डौरी मे सम्पन्न


लोरमी- जिला शिक्षाधिकारी सतीश पांडेय, जिला समन्वयक वाचस्पति, एपीसी पी.सी.दिव्य के संरक्षण विकास खण्ड शिक्षाधिकारी डी एस राजपूत, सहायक विकास खण्ड शिक्षाधिकारी प्रकाश तिवारी, संकुल प्राचार्य एम एल अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन मे पाच संकुल डिण्डौरी, तिलकपुर, राम्हेपुर, लीलापुर तथा फूलवारी से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के35प्रधानपाठको का एस एम सी प्रशिक्षण संकुल केंद्र डिण्डौरी मे सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर बोलते हुए शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने सीखने की प्रक्रिया को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बतलाते हुए शिक्षक बालक तथा पालक सभी को नित्य कुछ न कुछ सीखने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।उन्होंने प्रशिक्षण की आवश्यकता,महत्ता तथा उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए पालक तथा समुदाय की भूमिका को रेखांकित किया। डाक्टर तिवारी ने विद्यार्थी की भाति निरंतर सीखने वाले शिक्षक को श्रेष्ठ शिक्षक बतलाया। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरे जिले मे शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि हेतु चलाए जा रहे उमंग,उल्लास, चेतना तथा कसौटी महाभियान की विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर श्री भुनेश्वर साहू,सीएसी शाबीर खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे सीएसी रामभरोस सिंह ठाकुर, सीएसी मिल्लूराम यादव, सीएसी उमेद लाल डडसेना तथा श्री रमेश साहू का विशेष सहयोग रहा।शिक्षको द्वारा शिक्षाप्रद गीत भी प्रस्तुत किए गए।


