Uncategorized

*नवीन तहसील के लिए बजट में देवकर को शामिल देख एक बार फिर नगर में उत्सव का माहौल, विधायक कार्यालय में आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर नगरवासियों व कार्यकताओं ने किया खुशी का इजहार*

*देवकर:-* नगर देवकर में एकबार फिर उत्सव सा वातावरण देखने को मिल रहा है। विगत बुधवार को जारी हुए प्रदेश सरकार के बजट में नगर देवकर को नवीन तहसील बनाते हुए विभागीय कार्यालय खोलने के लिए बजट में स्थान दिया गया है। जिस पर विगत बुधवार को बजट सत्र में घोषणा होते ही नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजनता द्वारा विधायक कार्यालय के समीप मिठाई वितरण कर जोरदार आतिशबाजी की गई। वही सभी के द्वारा सरकार पर आभार व्यक्त किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी अमृतलाल गुप्ता, ईस्माइल बेग, बलदाऊ मिश्रा, तिजऊ सिहोरे, ओमप्रकाश शर्मा, सन्तोष तिवारी, नगर पँचायत अध्यक्ष- जान्त्री बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि- विनोद कुंजाम, पूर्व उपाध्यक्ष- राधेश्याम ढीमर, एल्डरमैन- सतीश धीवर, रौशन अग्रवाल,दिनेश साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button