खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध कब्जा धारियों के हौसले बुलंद बीएसपी नगर प्रशासन नंदनी माइंस मौन

राकेश जसपाल की रिपोर्ट//
नंदिनी मांइस :– बीएसपी की अधिकृत जमीन पर अवैध रूप से मकान, दुकान, और गोदाम बनाकर आमजन अपने आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं, वह भी नंदिनी नगर के अधिकारियों के सामने धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं परंतु नंदनी मांइस प्रशासन (बीएसपी) मौन रूप धारण किए हुए है, ना कि किसी प्रकार का हस्तक्षेप करना उचित समझ रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है अवैध कब्जा का धारियों का अधिकारियों से मिलीभगत का नजरिया है,

2021 में नगर प्रशासन बीएसपी नंदनी माइंस ने छोटे-मोटे ठेले लगाने वालों पर शिकंजा कसा जो कि रोज कमाने और खाने वाले गरीब तबके लोग थे उनके अवैध कब्जा पर तोड़फोड़ की परंतु आज नंदिनी मांइस मार्केट में लोगों ने अवैध रूप से मकान दुकान और गोदाम का धड़ल्ले से निर्माण कर रहे हैं, और ना ही किसी प्रकार की अनुमति ली, परंतु बीएसपी के अधिकारियों ने किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप ना करना, बल्कि अवैध कब्जा धारियों के हौसलों को बुलंद कर रहें है,

आपको बता दें की भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रशासन ने भिलाई में अवैध कब्जा करने वालों पर आम जनता से निवेदन किया कि हमें आप अवैध कब्जा धारियों की सूचना दें ताकि उन पर हम कार्यवाही करें, जो कि समाचार पत्र पत्रिका में 10 2 2022 को प्रकाशित हुआ परंतु हमारे नंदिनी नगर प्रशासन को सूचित करने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करते, सोचनीय स्थिति है नगर प्रशासन के अधिकारी से दूरभाष पर जानकारी मांगी तो उन्होंने ऑफिस में आकर बात करने को कहा,अब यह कहना लाजमी है कि बीएसपी के अधिकारियों को किसी प्रकार का लाभ प्राप्त हुआ है

Related Articles

Back to top button