पूर्व मंत्री कुरैशी ने की छत्तीसगढ के बजट की सराहना कहा विकास कार्यो का सीमा बढ़ाना स्वागतयोग्य है

भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज बजट पेश किया गया है बजट में खास तौर पर सरपंचों का भत्ता जनपद पंचायत, जिला पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों का मानदेय एवं विकास कार्यों की सीमा बढाने का निर्णय लियाा गया है स्वागतयोग्य है। ग्रामीणों के विकास कार्यो को गति देने के लिए विधायक जिला पंचायत सदस्यों एवं पदाधिकारीयों की मानदेय एवं विकास निधि कि राशि भी बढाई गई है इससे निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास कार्योंं में गति मिलेगा व्यापाम की परीक्षाओं में फीस नहीं लगने कि बात जो कही है यह बहुत अच्छा निर्णय है मेडिकल कॉलेज रायपुर में छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों के आवास एवं हास्टल के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है। इसी प्रकार पुलिस चैकी मारो, जेवरा सिरसा, नैला खरसिया और वाडफनगर के थाने में किया जायेगा उन्नयन 226 नवीन पदों का सृजन, 300 नग बुलेट प्रुफ जैकेट क्रय
हेतु 3 करोड का प्रावधान।