छत्तीसगढ़

ज्वॉयनिंग लेटर लेकर पहुंचे नौकरी ज्वॉइन करने तो पता चली एेसी सच्चाई खिसक गई जमीन

सबका सन्देश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-  कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर भेजकर ठगी करने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

सरगना की तलाश की जा रही है। आरोपी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के नाम पता और मोबाइल नंबर चुरा लेते थे। एसएससी छत्तीसगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर ने पंडरी थाने में मामले की शिकायत की थी। पुलिस अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी रही।

एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि ओम कुमार पटेल और दिनेश कुमार धीवर को छत्तीसगढ़ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय में वाटर मैन और स्वीपर के पदों पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया था।

नियुक्ति के एवज में सिक्योरिटी मनी के तौर पर 12 हजार 500 रुपए और 30 हजार 238 रुपए जमा करवाए गए थे। उन्हें ज्वॉयनिंग के लिए उपस्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया गया था। दोनों वहां पहुंचे। आयोग ने इस प्रकार की भर्ती से साफ इनकार कर दिया।

इसके बाद एसएससी के रीजनल डायरेक्टर वेद प्रकाश पटवा ने थाने में शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद दिल्ली के करोल बाग में रहने वाले दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, उसे 2 दिन की रिमांड पर लाया गया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button