मुंगेली

बजट पेश होने की खुशी मे NSUI मुंगेली ने मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया।

बजट पेश होने की खुशी मे NSUI मुंगेली ने मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया।

कान्हा जायसवाल
मुंगेलीआज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विधानसभा में बजट पेश किया और छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अनेक जनहितैसी फ़ैसला लिया है जिससे प्रदेश के जनता में ख़ुशी का लहर हैं, जिसको देखते हुए आज NSUI मुंगेली के द्वारा मिठाई बाट कर बधाई दिया जा रहाँ हैं।

NSUI जिला अध्यक्ष मितेश चंद्राकर ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक फ़ैसले लिये हैं जैसे स्वामी आत्मानंद विद्यालय की लोकप्रियता को देखते हुए हिंदी माध्यम के प्रदेश में 32 विद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया हैं जिसमें जिसमें मुंगेली के लिए भी 1 शामिल हैं, मुंगेली में कन्या महाविद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया हैं, राज्य के युवाओं को छत्तीसगढ़ PSC और व्यापक तथा राज्य के अन्य परीक्षाओं में परीक्षा फ़ीस छूट करने का निर्णय लिया गया हैं।

इस दौरान NSUI राष्ट्रीय सह सयोंजक गोविंदा गोस्वामी, NSUI जिला अध्यक्ष मितेश चंद्राकर, मनोज सोनकर, यज्ञ पटेल, सार्थक पाण्डेय, लक्की पटेल, जितेंद्र नागरे, अमन सिंह, अमन यादव, गोपी रजक, अवधेश पटेल, केशव पटेल अन्य NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button