मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले को बजट* *में दी 101 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की सौगात
बिलासपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज वित्तीय वर्ष 2022-23 बजट के प्रस्तुत करने दौरान बिलासपुर जिले को भी बजट में 101 करोड़ 20 लाख के 29 विकास कार्यो की सौगात दी गई । मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल इन कार्यो में शनिचरी से चांटीडीह तक 350 मीटर लं. एवं 50 फिट चौड़ाई का पुल निर्माण कार्य लागत 50 लाख, पंचमुखी हनुमान मंदिर कुदुदंड से लोधीपारा सरकंडा तक 400 मी. लं. एवं 50 फिट चौड़ाई का पुल निर्माण लागत 50 लाख, शनिचरी-चांटीडीह के मध्य अरपा नदी पर उच्चस्तरीय जलमग्नीय फोरलेन पुल निर्माण लागत 50 लाख, रतनपुर कटघोरा मार्ग के किमी. 30/2 पर खारून नदी में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण लागत 5 करोड़, बेलगहना कोनचरा खोंगसरा मुख्य जिला मार्ग के किमी. 21 से 23 (ग्राम पंचायत तुलुफ से ग्राम पंचायत खोंगसरा) तक का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लागत 6 करोड़, बेलगहना बस्ती बायपास गंगानगर मार्ग लागत 90 लाख, उस्लापुर दैजा मार्ग के किमी. 16/2 से 27/8=11.80 किमी. का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 8 करोड़ 50 लाख, पीपरखुंटी से दवनपुर मार्ग का निर्माण लं. 2.50 किमी.लागत 2 करोड़ 50 लाख, बीजा देवतरा मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 2.80 किमी. 2 करोड़ 80 लाख, करगीखुर्द से मरहीकांपा मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 2.00 किमी. लागत 2 करोड़, मेड़पार बाजार से सकेती मार्ग का निर्माण लं. 2.00 किमी. लागत 2 करोड़, देवरी चनाडोंगरी मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 5.00 किमी. लागत 5 करोड़, पोड़ी (स) से हरदीकलाटोना पहुंच मार्ग लं. 5.00 किमी. लागत 4 करोड़, बिल्हा से उमरिया बायपास मार्ग लं. 2.00 किमी लागत 1 करोड़ 80 लाख. मुरकुटा चौरहामैना सिलयारी करही मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 5.00 किमी लागत 3 करोड़ 50 लाख, मंगला से चतुर्भुजी मंदिर पहुंच मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 1.50 किमी. लागत 1 करोड़, झाल से हथफोड़वा मुख्य जिला मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 4.60 किमी. लागत 3 करोड़, तोरवा रेल्वे क्षेत्र तथा देवरीखुर्द चौक से पावर हाऊस चौक से गुरूनानक चौक से अरपा छठघाट पुल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लं. 2.40 किमी. 2 करोड़ 80 लाख, आर.टी.ओ. कार्यालय के लिये एप्रोच रोड तथा ट्रेनिंग एवं ट्रेस्टिंग के लिये ई-ट्रेक लैण्ड स्केप का कार्य 90 लाख, बिजौर परसाही मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लं. 4.00 किमी.लागत 4 करोड़, बिल्हा बरतोरी अमलडीहा मार्ग लं. 18.30 किमी. के 10.00 किमी. में मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लागत 5 करोड़, महमंद से फदहाखार मार्ग लं. 9.50 किमी. के 5 किमी. में मजबूतीकरण एवं डामरीकरण 2 करोड़ 50 लाख, बिल्हा बरतोरी अमलडीहा मुख्य मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण लं. 10.00 किमी. लागत 5 करोड़, दगोरी भोजपुरी मार्ग के किमी. 1 से 9 किमी. में मजबूतीकरण लागत 4 करोड़, सीपत बेलतरा मार्ग लं. 10 किमी. मजबूतीकरण कार्य लागत 5 करोड़, बिलासपुर सीपत मार्ग लं. 19.40 में से 15.30 किमी. में मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण कार्य 7 करोड़ 50 लाख, बेलगहना कोनचरा खोंगसरा मुख्य मार्ग तक मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य 3 करोड़, जांेधरा सोन बसंतपुर उदयबंद मार्ग लं. 9.00 किमी लागत 7 करोड़ तथा मटिया सरसेनी बकरकुदा मार्ग लं. 6.00 किमी लागत 5 करोड़ कार्य शामिल है। इन कामों को शुरू करने के लिए चालू बजट में 21 करोड़ 66 लाख रूपये के प्रथम किश्त की राशि जारी की गई है।