छत्तीसगढ़

गृहिणी स्वयंसेवी संस्था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन ग्राम भटभेरा में लिया गया International Women’s Day was organized in village Bhatbhera, a housewife voluntary organization

*गृहिणी स्वयंसेवी संस्था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन ग्राम भटभेरा में लिया गया ।जिसमें सर्वप्रथम स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाला गया। रैली के माध्यम से कोरोना टीकाकरण, नेत्र

 

जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी संदेश लोगों तक पहुंचाया गया ।तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं भारत मां की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही राजकीय गीत का भी गायन किया गया। अतिथि स्वागत के पश्चात सखी, वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर ज्योति पांडे ने महिलाओं को उनके हक और अधिकार के प्रति सजग रहने एवं किसी भी समस्या में विभाग का सहयोग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर कुशवाहा श्री गणेश विनायक फाउंडेशन द्वारा नेत्र की जांच एवं सुरक्षा पर जानकारी प्रदान किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से प्रकाश चंद्र गौतम जी ने शिक्षा स्वास्थ्य कोरोना टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। एवं महिला दिवस पर उद्बोधन दिया। गृहिणी संस्था अध्यक्ष श्रीमती रूपा श्रीवास्तव ने महिलाओं को सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक गतिविधियों में पूर्ण भागीदारी हेतु वक्तव्य प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में श्री गणेश विनायक फाउंडेशन के सहयोग से 142 ग्रामीणों का नेत्र जांच कर जरूरतमंद को चश्मा वितरण एवं 24 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया। साथ ही अन्य सभी को नेत्र सुरक्षा व दवाओं हेतु सलाह दिया गया।
गृहिणी चाइल्ड लाइन टीम की ओर से बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भटभेरा के सरपंच श्रीमती बेदीन बाई रामकुमार साहू को अग्रणी कार्य हेतु, गायत्री स्व सहायता समूह के सदस्यों को स्वच्छ व पौष्टिक मध्यान भोजन के पूर्ति हेतु ,ममता साहू को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने हेतु, संतोषी स्व सहायता समूह के सदस्यों को आजीविका कार्य फूलों की खेती कर ग्राम गौरव बढ़ाने हेतु एवं समस्त मितानिन को कोरोना काल मे उमदा कार्य हेतु गृहिणी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत भटभेरा के सरपंच, उप सरपंच, समस्त पंचगण गृहिणी संस्था के कार्यकर्तागण व श्री गणेश विनायक फाउंडेशन की टीम एवं साइट सेवर्स इंटरनेशनल का विशेष सहयोग रहा।*

Related Articles

Back to top button