छत्तीसगढ़

साहू समाज ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

*साहू समाज ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*

*सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया दस लाख रुपए का सामुदायिक भवन का भूमिपूजन 

 

समाज सर्वोपरि: सांसद चुन्नीलाल साहू।

पिथौरा- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं सामुदायिक भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम सांसद चुन्नीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में एवं नोहर दास साहू तहसील अध्यक्ष पिथौरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हमारे कौड़िया क्रमांक एक के संरक्षकगण समाज रत्न मंगतूराम साहू, डिगम लाल साहू “शिक्षादूत”,विनोद शंकर साहू, श्याम कुमार साहू अध्यक्ष कौड़िया क्र.-१, डोलामणि साहू ” शिक्षादूत” सचिव तहसील साहू संघ, नगर अध्यक्ष दिनेश साहू, लेखराम साहू (राज्यपाल पुरुस्कार),मूलचंद साहू “सचिव “,तिजउराम साहू “सह सचिव” कौ.-१ ,प्रीतम साहू उपाध्यक्ष व “मंडल अध्यक्ष” नेहरू साहू उपाध्यक्ष नगर उपाध्यक्ष के. के. दानी, उपाध्यक्ष द्वय चंद्रिका साहू, कुंती साहू, नंदिनी लक्ष्मी साहू कौड़िया-३ के उपाध्यक्ष डुलीकेशन साहू “,लाखागढ़ के सरपंच प्रियरंजन कोसरिया, उपस्थित थे। सांसद ने *समस्त नारी शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन करने पर शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि आप सबकी सक्रियता से समाज का बहुत अच्छे से विकास हो रहा है, आप सबको सक्रियता से और आगे आना है,उन्होंने वंदनीय राजिम माता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम व्यक्तिगत रूप से जिस भी पद पर हों परन्तु हमारे लिए समाज सबसे बड़ा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि समाज के उत्थान व विकास में हम सब मिलकर कार्य करें। उन्होंने सामाजिक नियमावली को सविस्तार से बताया। सांसद महोदय ने *कौड़िया क्रमांक एक को सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की राशि सांसद मद से प्रदान की है जिनका भूमि पूजन का कार्यक्रम भी उनके कर कमलों से संपन्न हुआ।* जिला महामंत्री और तहसील के अध्यक्ष नोहर दास साहू ने मातृ सत्ता को नमन करते हुए मुंशी प्रेमचंद जी के कथन का उदाहरण उद्धृत किए कि *” नारी पुरूष से उतना ही श्रेष्ठ है, जितना प्रकाश अंधेरा से।”* समाज रत्न मंगतू राम साहू ने वरिष्ठ के रूप में नारी शक्तियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्याम कुमार साहू ने सभी माताओं को बढ़-चढ़कर समाज में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए, आह्वान किए।डोलामणी साहू ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि *नारियों के साथ समानता का भाव और समान अधिकार देकर ही “नारी तुम केवल श्रद्धा हो”कहना सार्थक होगा।* दिनेश साहू जी व भागवत साहू जी ने माताओं के विभिन्न रूपों का गुणगान कर नमन किये।हेमलता साहू ने स्त्री और पुरुष के समान महत्व पर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।सरोज साव “शिक्षिका” ने कविता द्वारा नारी की क्षमता का वर्णन की। उपाध्यक्ष कुंती साहू ने नारियों के अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाने के लिए सबका आभार माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू साहू कौड़िया 1 उपाध्यक्ष, कौशल साहू कर्म. प्रकोष्ठ , विकास साहू युवा प्रकोष्ठ,मेहतरीन साहू खुटेरी, कुमारीबाई साहू कौहाकुड़ा गायत्री साहू खुटेरी, आयोजक कर्मा महिला मंडल पिथौरा के सदस्यगण प्रेमलता सोन,प्रतिभा साहू,लीना साहू, रुपेश्वरी साहू, शैलेन्द्री साहू, शकुंतला साहू, जानकी साहू, पवन साहू,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिगमलाल साहू व जितेश्वरी साहू ने किया। आभार प्रदर्शन लेखराम साहू संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ ने किया।

Related Articles

Back to top button