छत्तीसगढ़

शहीद ललित खरसन के परिजनों का किया गया सम्मान The family members of martyr Lalit Kharsan were honored

शहीद ललित खरसन के परिजनों का किया गया सम्मान

पुलिस महानिरीक्षक कल्याण महा निदेशालय के आदेशानुसार किस समूह केंद्र द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव देश की हिफाजत देश की सुरक्षा के तहत शहिद परिवार के उत्तराधिकारीयों के लिए सम्मान समारोह में आज दिनांक 9 3 2022 को श्रीमती सावित्री देवी पत्नी शहीद ललित खरसन वह उनके परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया

इस अवसर पर श्री एलएन मिश्रा पुलिस उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बिलासपुर ने अपने संबोधन में बताया कि शहीद हवलदार ललित कुमार का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम पूटपुरा मैं दिनांक 1 .3 .1969 को हुआ 201 कोबरा वाहिनी किस्ताराम जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान दिनांक 17.9 .2009 को गुप्त सूचना के आधार पर उनकी पार्टी नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री एवं प्रशिक्षण केंद्र पर योजनाबद्ध तरीके से तलाशी अभियान के लिए बाहर निकली थी एवं उन्होंने तलाशी के दौरान नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री एवं प्रशिक्षण केंद्र को ध्वस्त कर उसी दिन रात्रि लगभग 5:30 बजे कैंप के लिए वापस आ रहे थे तभी लगभग 300 नक्सलियों ने उनकी पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर हवलदार ललित कुमार शहीद हो गए उनकी अदम्य साहस के लिए भारत सरकार द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है

 

 

इस अवसर पर जांजगीर थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू ग्राम के सरपंच दशरथ डहारे साकेत तिवारी शहीद के बड़े भाई खरसन नंद कुमार राठौर अरुण राठौर उपसरपंच संतोष राठौर सुनील राठौर मिडिल स्कूल कटकवार सर सहित ग्राम के पंच बड़ी संख्या में लोग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन कृपाराम कवर उप कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया

Related Articles

Back to top button