कवर्धा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महाराजपुर में अन्य जिलों से भी आए अप्रशिक्षित शिक्षको की चल रही ट्रेनिग

छत्तीसगढ़ कबीरधाम

पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त वि. विद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित डी. एल. एड प्रथम वर्ष का सम्पर्क कक्षा 25 फरवरी से प्रारंभ होकर 09 मार्च 2022 तक संचालित हुआ। इस कक्षा में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को डी.एल.एड करवाया जाता है। ताकि शिक्षण कौशल का विकास हो सके । कार्यक्रम समन्वयक दिलीप कुमार चन्द्रवंशी व्याख्याता ने जानकारी दी। यह कार्यक्रम विगत 10 वर्षों से संचालित हो रहा है

 इस अध्ययन केन्द्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कबीरधाम से प्रतिवर्ष 100 अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षित हो रहे है। प्रशिक्षण लेने वाले में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के स्कूलों से भी अप्रशिक्षित शिक्षक यहां शामिल हुए है ,छात्रों ने बताया कि यहां पर हमे बहुत ही बढ़िया तरीके से सीखने का अवसर मिला ,जो भी सीख रहे है पूरे जीवन में नही भूल पाएंगे और हमारे क्षेत्र में हमे मददगार साबित होगी

 

 चेतना विकास मूल्य शिक्षा का 05 दिवसीय आयोजन का संचालन 12 मार्च तक चलेगा

श्री. टी. एन. मिश्रा व्याख्याता डाईट कबीरधाम ,श्री कन्हैयालाल व्याख्याता शा.उ.मा.वि. कन्झेटा, वि.ख. पण्डरिया श्री कर्नल तिवारी स.शि.प्रा.शाला पौनी. वि.ख. पण्डरिया 

 के नेतृत्व में डाइट कालेज महाराजपुर जिला कबीरधाम में चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर 05 दिवसीय परिचय शिविर का आयोजन चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर दिनांक 08.03.2022 से 12.03.2022 तक 05 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महाराजपुर जिला- कबीरधाम (छ.ग.) हो रहा है

 

 

Related Articles

Back to top button