छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राशनकार्ड बनाने आज लगेगा शिविर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। रिसाली शंकरपारा स्टेशन मरोदा वार्ड 20 में बुधवार को राशन कार्ड बनाने सुबह 9:30 से शिविर लगाया जाएगा। आयुक्त आशीष देवांगन ने निर्देश दिए है कि ऐसे लोगों से आवश्यक दस्तावेज परीक्षण पश्चात ले जिनका एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड नहीं बना है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद चन्द्र प्रकाश निगम उपस्थित रहेंगे। आयुक्त ने शिविर का प्रभारी धनुष वर्मा को बनाया है। वही दस्तावेज सत्यापन और खाद्य विभाग को पीडीएफ भेजने शालिनी गुरव, कुलवंत देशमुख, हीरामणी चन्द्राकर, प्रशांत साहू, संजय गायकवाड़ की डयूटी लगाई गई है।