किसानों को धान के बदले अन्य फसलों के लिए करें प्रेरित: कलेक्टर Inspire farmers for other crops instead of paddy: Collector
किसानों को धान के बदले अन्य फसलों के लिए करें प्रेरित: कलेक्टर
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विकास कार्याें की समीक्षा
बिलासपुर 08 मार्च 2022
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक ली। बैठक में उन्होंने धान के बदले अन्य फसलों को प्रोत्साहन दिए जाने के संबंध में प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने तथा लक्ष्य के अनुरूप अन्य फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ. मित्तर ने किसानों को सुंगधित धान के फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने गोधन न्याय योजना की प्रगति की भी समीक्षा की तथा वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद के विक्रय एवं उठाव की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने समितियों से लक्ष्य के अनुरूप गोबर उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान डॉ. मित्तर ने धान उठाव के प्रगति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लक्ष्य के अनुरूप धान उठाव सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर डॉ. मित्तर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा की। कलेक्टर ने चकरभाठा, मस्तूरी, कोटा तथा तखतपुर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के निर्माण कार्य तथा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि इन स्कूलों का विजिट कर उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने स्वामी आत्मांनद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को शासन की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए स्कूलों के सौंदर्यीकरण एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने ओ.बी.सी. राशनकार्डाें के संबंध में भी जानकारी ली। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड बनाने डोर टू डोर सर्वे का कार्य चल रहा है और जल्द ही सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल कनेक्शन के संबंध में भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.के. मिश्रा ने बताया कि जिले में साढ़े 15 हजार से अधिक नल कनेक्शन लगाए जा चुके है और जल्द ही निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में नल कनेक्शन की शत प्रतिशत उपलब्धता समय-सीमा में सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
*नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन तथा डिजिटल हस्ताक्षर से संबंधित प्रकरणों का समय-सीमा में हो निराकरण -*
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों की जानकारी ली। सभी तहसील एवं एसडीएम कार्यालयों में डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित अभिलेखों का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले के सभी तहसीलों में डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित अभिलेखों का प्रतिशत 98 प्रतिशत से अधिक है। डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित अभिलेखों के संबंध में जिले का प्रतिशत आधार पर प्रदेश में तीसरा स्थान है। समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने विवादित-अविवादित नामांतरणों, बंटवारे, सीमांकन तथा अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों को तय समय-सीमा में निपटारा करने के निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए।
इसके अलावा जिले में विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. मित्तर ने लोकसेवा गारंटी, बाल श्रम परियोजना, क्रेडा अंतर्गत सोलर पंप उपलब्ध कराने, स्वच्छ भारत मिशन, शहरी विद्युतीकरण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिश एस., वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशान, एडीएम सुश्री जयश्री जैन सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583