छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस National Service Scheme Unit celebrated International Women’s Day

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
– दिलिप शर्मा

बिलासपुर

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
विश्व महिला दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना बी टी आई ने प्राचार्य श्री अहर्लिश पॉल की अध्यक्षता एवं श्रीमती अमिता सोनवानी तथा श्रीमती नूतन खेड़िया, जिला स्त्रोत चेतना विकास मूल्य शिक्षा के विशिष्ट आतिथ्य में पूरे स्टाफ व स्वयं सेवकों द्वारा मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अर्जुन लाल यादव संगीत शिक्षक के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा राजकीय गीत , नारी शिक्षा गीत से किया गया। स्वयं सेवकों द्वारा महिला जागरूकता, नारी शिक्षा के नारे लगाए। उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम श्री अश्वनी शर्मा जी ने संस्कृत के वेद वाक्यों यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता से शास्त्रों में नारियों की महिमा को बताया।
श्री एच एल साव जी ने प्रकृति के सृजन में नारी की भूमिका को बताया।
श्रीमती खेड़िया ने नारी के विभिन्न रूपों में सहयोग को बताया।
श्रीमती सोनवानी ने नारी सम्मान के हकदार क्यों होने चाहिए पर बातें की।
श्रीमति अल्का शुक्ला प्राचार्य ने महिला के विभिन्न रूपों पर समाज के उत्थान में सहयोग को बताया।
अध्यक्षीय भाषण में श्री पॉल संस्था के प्राचार्य ने इस दिवस को प्रतिदिन मनाया जाने की वकालत की ।
उन्होने कहा समाज रूपी गाड़ी के स्त्री व पुरुष दो पहिए हैं , दोनो का समान भूमिका है। इसमें महिला की भूमिका ज्यादा है।


कार्यक्रम में शांतनु चटर्जी, परितोष वाजपेई, अनुराग जैकब, राजेश कश्यप, दिलीप शर्मा, डॉ० नीलू तिवारी, डॉ० अशोक गुप्ता तथा 100 स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा ने किया ।सभी पुरुषों ने महिलाओं का पुष्प गुच्छे से स्वागत किया ।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button