छत्तीसगढ़

महिला दिवस पर डाक वीभाग ने पुरस्कृत किया उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को On Women’s Day, the Department of Posts rewarded excellent women employees

 महासमुंद

 

महिला दिवस पर डाक वीभाग ने पुरस्कृत किया उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों को,,,,लेटर राइटिंग मे अमलेश्वर की छात्रा को प्रथम पुरस्कार,,,पिथौरा,,, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा श्री आर॰ के॰ जायभाये- पोस्टमास्टर जनरल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ परिमंडल में डाक विभाग की सेवाएँ प्रदान करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला ग्रामीण डाक सेवक/डाक सहायक एवं कर्मचारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण ग्राम अमलेश्वर की 10वीं कक्षा की छात्रा वृद्धि शर्मा रही, जो भारतीय डाक विभाग के इनटरनेशनल लेटर राइटिंग कम्पीटिशन 2021 प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम विजेता रही, जिन्हे विभाग की ओर से रुपए 50,000/- का नगद पुरूस्कार दिया गया। साथ ही, परिमंडल स्तर पर डाक व्यवसाय, बचत बैंक, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इण्डियापोस्ट पेमेंट बैंक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया ।
डाक विभाग के इस आयोजन द्वारा परिमंडल कार्यालय- रायपुर एवं वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी संभागों द्वारा कुल 40 महिला कर्मचारियों को डाक विभाग के प्रति उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया, जिनमे बस्तर संभाग की डायरेक्ट एजेंट कुमारी मंजु जाटव को 8.36 करोड़ के डाक जीवन बीमा अर्जित करने, पल्लारी के कुसमी शाखा डाकघर में कार्यरत कुमारी मोनिका साहू द्वारा रुपये 7.94 करोड़ के ग्रामीण डाक जीवन बीमा व्यवसाय, डाकघर बचत खातों की सेवाओं के अंतर्गत राजनन्दगाँव प्रधान डाकघर की श्रीमति कमलेश्वरी ठाकुर द्वारा 1166 सुकन्या खाते एवं 2629 टी, डी खाते खोलने एवं आईपीपीबी के अंतर्गत 529 सी ई एल, सी, एवं ए,ई, पी,एस 1413 ट्रैंज़ैक्शन हेतु दुर्ग संभाग की रीना वामन, शाखा डाकपाल- माथेलाडरी, को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।

 


इस अवसर पर माननीय पोस्टमास्टर जनरल एवं निदेशक (डाक सेवाएँ) महोदय द्वारा विभाग की सभी महिला कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के अनुभवों के आधार पर सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य सम्पादन हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button