Uncategorized

*बेरला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा की शिक्षिका वीणा देवी सारथी का राष्ट्रीय इंस्पायर वुमेन अवॉर्ड हेतु चयन हुआ*

बेमेतरा:- फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व पंडित धर्म प्रकाश शर्मा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंस्पायरिंग वूमन अवार्ड 2022 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। देशभर से इंस्पायरिंग वूमन अवार्ड 2022 के लिए 200 से भी अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। जिनमें से आयोजक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के प्रभावशाली जवाब, वोटिंग प्रक्रिया व जूरी मेंबर्स द्वारा दिये गये अंको के आधार पर अंतिम स्तर पर 70 महिलाओं को राष्ट्रीय इंस्पायरिंग वूमन अवार्ड का विजेता चुना गया है। जिसमें बेमेतरा जिला के बेरला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा की शिक्षिका वीणा देवी सारथी का चयन अवॉर्ड हेतु हुआ है। यह बेमेतरा जिला सहित समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इसके पहले भी शिक्षिका वीणा सारथी को विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।गौरतलब है कि शिक्षिका वीणा सारथी अपनी ड्यूटी और विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षिका है। किताबी ज्ञान के अलावा विद्यार्थियों को नैतिक, व्यावहारिक, शारीरिक ज्ञान देकर एक अच्छा इंसान बनने हेतु प्रेरित करती है। अपने शैक्षिक नवाचार के द्वारा विद्यार्थियों में सृजनात्मकता के गुणों का विकास करती है। नृत्यकला में निपुण है और प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल की छात्राओं को विभिन्न अवसरों पर नृत्य भी सिखाती है। कोरोना काल में भी ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने का उत्कृष्ट कार्य भी इनके द्वारा किया गया है। शैक्षिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को इनके द्वारा अतिरिक्त समय देकर अध्यापन किया जाता है। राष्ट्रीय इंस्पायर वूमेन अवॉर्ड हेतु चयनित देश के 70 प्रतिभागियों में 23 गुजरात से, 5 राजस्थान से, 8 छत्तीसगढ़ से, 6 महाराष्ट्र से, 8 तेलंगाना से, 3 तमिलनाडू से, 4 दिल्ली से, 3 हरियाणा से, 3 पश्चिम बंगाल से, 2 उत्तराखंड व एक-एक नाम असम, बिहार, केरल, मध्यप्रदेश, पोंडिचेरी से शामिल है।

Related Articles

Back to top button